Advertisement

Advertisement

जिला कलक्टर ने एलईडी युक्त प्रचार रथों को हरी झण्डी दिखा किया रवाना

 


सार्वजनिक माईक उद्घोषणा सिस्टम से जनता को किया जायेगा जागरूक


श्रीगंगानगर,। जिला प्रशासन व नगरपरिषद द्वारा कोविड-19 महामारी से बचाव के लिये दो प्रचार रथ शुक्रवार को जिला कलक्ट्रेट परिसर से रवाना किये गये। जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा ने इन सार्वजनिक माईक उद्घोषणा सिस्टम मय एलईडी युक्त प्रचार रथों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। 
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम सब जानते हैं कोविड-19 एक बहुत ही भयावह बीमारी है जिसका असर हमारे पूरे शरीर के अलग-अलग अंगों पर पड़ता है।
कोविड-19 से पूरा विश्व लड़ रहा है और श्रीगंगानगर जिले में जिला कलेक्टर होने के नाते सब को बचाना मेरा कर्तव्य है।
उन्होंने सब से यह अपील करते हुए कहा कि आप बिना वजह घर से ना निकलें और यदि आपको कोई आवश्यक काम हो तो आप मास्क लगाए बिना घर से बाहर नहीं निकलें।
राज्य सरकार समय-समय पर एडवाइजरी जारी करती है जिसका हम सभी को पालन करना बहुत आवश्यक है।
     जिला कलेक्टर ने कहा कि कोविड-19 बीमारी को हल्के में ना लें उससे बचाव का एकमात्र उपाय है मास्क पहनना। इस समय मास्क ही हमारे जीवन की रक्षा कर सकता है क्योंकि अभी तक पूरे विश्व में इसकी वैक्सीन की खोज जारी है। अतः हमने जो अभियान शुरू किया है उसमें ‘‘नो मास्क नो एग्जिट‘‘ और ‘‘नो मास्क नो एंट्री‘‘ को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत शुरू किया गया है।
उन्होंने कहा कि कृपया आमजन बिना कार्य के बाहर नहीं निकले तथा मास्क पहनने को अपने जीवन का अटूट हिस्सा बना लें।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा नगरपरिषद को कोरोना बचाव से संबंधित वीडियो उपलब्ध करवाये गये हैं, जिनमें संदेशपरक कार्टून फिल्मों के माध्यम से जनता को कोरोना के प्रति सजग रहने का संदेश दिया जायेगा। साथ ही जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा व नगरपरिषद सभापति श्रीमती करूणा चांडक का जनता के प्रति संदेश भी निरंतर प्रसारित किया जायेगा। इन प्रचार रथों द्वारा जनता को कोविड-19 बीमारी से बचने के लिये जागरूक करने का कार्य किया जायेगा। 
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर सर्तकता श्री अरविन्द जाखड़, एसडीएम श्री उम्मेद सिंह रतनू, यूआईटी सचिव डाॅ. हरितिमा, नगरपरिषद आयुक्त श्रीमती प्रियंका बुडानिया, स्काउट गाईड सीओ मोनिका यादव, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की सहायक निदेशक ऋतु सोढ़ी सहित विभिन्न अधिकारी व स्काउट गाईड उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement