Advertisement

Advertisement

विप्र फाउडेशन एवं राजस्थान ब्राह्मण महासभा के साथ ब्राह्मण संगठनों ने निकाला रोष मार्च एवं मशाल जूलूस


पुजारी हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये सड़कों पर उतरा ब्राह्मण समाज

- विप्र फाउडेशन एवं राजस्थान ब्राह्मण महासभा के साथ ब्राह्मण संगठनों ने निकाला रोष मार्च एवं मशाल जूलूस
- सीएम से की पीडि़त परिवार को 60 लाख मुआवजा, सरकारी नौकरी देने एवं सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग-
श्रीगंगानगर। करौली जिले के सपोटरा इलाके में पुजारी बाबूलाल वैष्णव हत्याकांड मामले में कार्यवाही की मांग को लेकर श्रीगंगानगर जिले का ब्राह्मण समाज सड़कों पर उतर आया। इस दौरान शनिवार को विप्र फाउडेशन एवं राजस्थान ब्राह्मण महासभा के बैनर तले ब्राह्मण संगठनों ने सड़कों पर रोष मार्च एवं मशाल जूलूस निकाला ओर प्रदेश की गहलोत सरकार से पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने की मांग की। ब्राह्मण संगठनों द्वारा निकाला गया मशाल जूलूस वकीलों वाली डिग्गी से शुरू हुआ, जो रविन्द्र पथ, गोलबाजार, बीरबल चौक होते भगवान श्रीपरशुराम चौक पहुंचा। मशाल जूलूस में ब्राह्मण बंधूओं के हाथों में मशालें थी ओर वे ब्राह्मण एकता जिंदाबाद ओर हत्यारों को फांसी दो के नारे लगाते हुए चल रहे थे। वहीं यह मशाल जूलूस श्री परशुराम चौक पर पहुंचा ओर वहां रोष मार्च को विप्र फाउडेशन के जिलाध्यक्ष प्रवीण गौड़ एवं राजस्थान ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष पवन गौड़ ने संबोधित कर राज्य सरकार से गांव सपोटरा में हुए पुजारी हत्याकांड मामले में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर कठोर कार्यवाही करने, पीडि़त के परिवार को 60 लाख रुपए मुआवजा देने सहित पीडि़त परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की। वहीं जिलाध्यक्ष पवन गौड़ ने कहा कि राज्य सरकार ने इन मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो समाज को ओर कड़ा आंदोलन का रुख अपनाना पड़ेगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
विप्र फाउडेशन के जिलाध्यक्ष प्रवीण गौड़ एवं राजस्थान ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष पवन गौड़ ने संयुक्त रूप से कहा कि आज सरकार द्वारा निर्णय किया गया कि मृतक के परिवार को 10 लाख रूपये ओर एक व्यक्ति को संविदा पर नौकरी दी जायेगी। लेकिन हमें यह निर्णय मंजूर नहीं है, हमारी मांग है कि पुजारी परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी ओर 60 लाख रूपये मुआवजा दिया जाये, जिसे पूरा करते हुए मृतक पुजारी के परिवार को न्याय दिया जाये। अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो आगामी बड़ा आंदोलन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इन विभिन्न मांगों को तुरंत पूरा करने के लिये श्रीगंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने भी सीएमओ से बातचीत करके पत्र भेजा है। इस मशाल जूलूस को राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश गौड़ एवं परशुराम सेना के सतीश शर्मा, भाजपा नेता प्रदीप धेरड़, पूर्व सरपंच सुरेन्द्र पारीक ने भी संबोधित किया। 
इस मौके पर पवन गौड़, प्रवीण गौड़, जगदीश गौड़, मनोहरलाल शर्मा, सतपाल शर्मा, रविकांत शर्मा, संजय कौशिक, सचिन सारद, सतीश शर्मा, ज्ञान शर्मा, रामवीर भारद्वाज, रतन शर्मा, शिबू शर्मा, सुशील शर्मा, मदनलाल जोशी, अरविद जोशी, दीपक शर्मा, रविन्द्र शर्मा, लालजी सारस्वत, महेश सारस्वत, पदम कौशिक, पं. मांगीलाल सारस्वत, प्रवीण शर्मा, जगदीश शर्मा, चन्द्रशेखर गौड़, लक्ष्मीकांत शर्मा, राजू लाटा, पुनीत शर्मा, विनोद गौड़, अनिल कौशिक, सत्यपाल परासर, ललित गौड़, विनोद कौशिक सहित काफी संख्या में ब्राह्मण बंधू मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement