कपास की खरीद शुरू, न्युनतम समर्थन मूल्य पर होगी खरीद

श्रीगंगानगर,। जिला श्रीगंगानगर की मंडियों में­ भारतीय कपास निगम द्वारा कपास की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य 5665 रुपए प्रति क्विंटल पर प्रारंभ कर दी गई है। कृषि उपज मंडी समिति अनाज श्रीगंगानगर के अंतर्गत मंगलवार को लगभग 80 क्विंटल कपास की खरीद की गई। 

 कृषि विपणन विभाग के क्षेत्रीय संयुक्त निदेशक डी. एल. कालवा ने बताया कि इस वर्ष भारतीय कपास निगम द्वारा कपास की खरीद हेतु टोकन सिस्टम से खरीद की व्यवस्था की गई है। कोई भी किसान अपने क्षेत्र के पटवारी से गिरदावरी प्रमाण पत्र प्राप्त कर अपने नजदीकी मंडी समिति के कार्यालय म­ गिरदावरी प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर कपास खरीद हेतु निश्चित तारीख का टोकन जारी करवा सकता है। भारतीय कपास निगम द्वारा प्रत्येक किसान से 1 दिन म­ 40 क्विंटल मात्रा की खरीद की जाएगी, परंतु प्रत्येक किसान की समस्त कपास की उपज की खरीद इसी अनुरूप एकाधिक बार म­ की जा सकेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ