म्हारी योजना म्हारो अधिकार ऑनलाईन विधिक सेवा शिविर सादुलशहर में


श्रीगंगानगर, । माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार  माह अक्टूबर 2020  में श्रीगंगानगर जिले की एक ापंचायत समिति क्षेत्रा में  आॅनलाइन नालसा (विधिक सेवा शिविर)  माॅडल स्कीम (म्हारी योजना म्हारो अधिकार)  के सफल आयोजन हेतु जिला मुख्यालय पर सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में प्रशासन की ओर से विभिन्न स्टेकहोल्डर्स द्वारा भाग लिया गया। बैठक में सभी स्टेकहोल्डर्स के मतानुसार एवम अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्णयानुसार उक्त आॅनलाइन विधिक सेवा शिविर सादुलशहर पंचायत समिति क्षेत्रा में आयोजित करवाया जाना निश्चित किया गया। इस आॅनलाइन कैम्प में तालुका विधिक सेवा समिति द्वारा गांव गांव जाकर पात्र व्यक्तियों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलवाने हेतु चिन्हीकरण शिविरों का आयोजन किया जावेगा तथा साथ ही तालुका विधिक सेवा समिति द्वारा उक्त शिविरों में प्राप्त आवेदन पत्रों को सम्बन्धित विभागों के समन्वय से प्राथमिकता से निपटारा करवाया जावेगा व पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलवाया जावेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ