Advertisement

Advertisement

जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं” पर शपथ दिलाई

श्रीगंगानगर। नेहरू युवा केन्द्र जिला मुख्यालय पर आज स्वयंसेवकों की मासिक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लाॅक के स्वयंसेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला युवा समन्वयक ने सभी स्वयंसेवकों के सितम्बर माह में किए गए कार्यो की समीक्षा की एवं स्वयंसेवकों से कहा कि वैश्विक महामारी के इस दौर में सभी युवा मंडलों की सक्रिय सहभागिता जरूरी है। जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे “नो मास्क नो एंट्री” अभियान को प्राथमिकता देते हुए उस पर कार्य करें एवं प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई मुहिम कोरोना में सबका साथ के अन्तर्गत सभी स्वयंसेवकों, लेखालिपिक वर्षा सुईवाल को युवा समन्वयक, श्री भूपेन्द्र सिहं शेखावत ने शपथ ग्रहण करवाई कि घर से बाहर जाते समय सुनिश्चित करेंगे कि मास्क लगाएंगे एवं यहीं शपथ अपने परिवारजनों व अन्य नागरिकों से ग्रहण करवाने का अनुरोध किया है। इसके साथ-साथ स्थानीय प्रशासन द्वारा तैयार रूपरेखा के अन्र्तगत कार्य करे। सभी युवा मंडल सुनिश्चित करें कि उनके गाँव के प्रत्येक बच्चे को 05 से 11 तक कृमि मुक्ति दवाई दे दी गई है। सभी स्वयंसेवको को सोशल मीडिया का प्रयोग करते हुए ई पोस्टर, ई स्लोगन के माध्यम से कोरोना से बचाव, नई शिक्षा नीति के मुख्य बिंदु, स्वच्छता इत्यादि के संदेश की जागरूकता जन जन तक पहुंचाने की मुहिम चलाई जाए। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement