क्षतिग्रस्त पुलिया का पुनर्निर्माण कार्य प्रारंभ

वार्डवासियों ने दिया विधायक श्री जांगिड़ को धन्यवाद

श्रीगंगानगर, । सादुल शहर के वार्ड नंबर 5 में गंदे नाले पर बनी क्षतिग्रस्त पुलिया का पुनर्निर्माण कार्य शुक्रवार को प्रारंभ हो गया। वार्डवासियों ने बताया कि यह पुलिया लंबे समय से क्षतिग्रस्त थी। जिसमें कचरा फंसा रहता था और बरसात के दिनों में तो हालत बहुत ही खराब हो जाती थी। विधायक श्री जगदीश जांगिड़ के प्रयासों से इस क्षतिग्रस्त पुलिया का फिर से निर्माण प्रारंभ हो गया है। किशोर सिंघल, दिनेश गोयल, इकबाल मोहम्मद, टोनी सेन, संतोष वर्मा, सुनील गोयल, रोबिन गोयल, लीलाधर खत्री, गोपाल राठौड़, राधेश्याम जोशी, नवीन प्रताप सिंह राठौड़ आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विधायक जांगिड़ को धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी हरीश टाॅक ने  कहा कि पुलिया का निर्माण पूरी गुणवत्ता एवं निर्धारित मापदंडों के अनुसार होगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ