शुद्ध के लिए युद्ध अभियान‘‘ शनिवार को रायसिंहनगर में लिए 5 नमूने

 


श्रीगंगानगर,। जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा के निर्देशानुसार जिले में चलाए जा रहे ’’शुद्ध के लिए युद्ध‘‘ अभियान के तहत 31 अक्टूबर को रायसिंहनगर में विभिन्न 5 प्रतिष्ठानों पर जांच नमूने लिए गए। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 गिरधारी लाल ने बताया कि खाद्य निरीक्षक द्वारा शनिवार को रायसिंहनगर में अग्रवाल डण्डस्ट्रीज में सरसो के तैल का नमूना, जिन्दल इंडिस्ट्रीज में मिर्च पाउडर का नमनूा, इसी फर्म से हल्दी पाउडर का नमूना, बीकानेर स्वीट होम में बर्फी का नमूना लिया गया। इसी प्रकार दीपक एण्ड कम्पनी रायसिंहनगर में वनस्पती घी का नमूना लिया गया। इसी फर्म से 1.70 क्विंटल घी बिना मार्का के पाए जाने पर नष्ट करवाया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ