म्हारी योजना महारो अधिकार विधिक सेवा शिविर का आयोजन


श्रीगंगानगर,। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार 31 अक्टूबर 2020 तक केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में पात्र व्यक्तियों के चिन्हिकरण एवं उन्हें योजनाओं के लाभ दिलवाने के उद्ेश्य पूर्ति हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीगंगानगर के तत्वावधान में तालुका विधिक सेवा समिति, सादुलशहर में आॅनलाईन नालसा (विधिक सेवा शिविर) माॅडल स्कीम (म्हारी योजना महारो अधिकार) आयोजित किया गया। विधिक सेवा शिविर के तहत 31 अक्टूबर 020 को  तालुका विधिक सेवा समिति सादुलशहर की अध्यक्ष श्रीमती ममता चैधरी (एसीजेएम) की अध्यक्षता में न्यायालय परिसर में समापन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में चिकित्सा विभाग की ओर से डाॅ. सुमित पेंसिया, डाॅ राजेश सी शर्मा (अस्थि रोग विशेषज्ञ), डाॅ. प्रेम प्रकाश अग्रवाल (मनोरोग विशेषज्ञ), डाॅ राजकुमार अरोड़ा (नाक,कान व गला विशेषज्ञ), डाॅ ओमप्रकाश (नेत्र रोग विशेषज्ञ) द्वारा 30 दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किये गये। शिविर के दौरान कोरोना से संबंधित समस्त गाईडलाईन का पूर्ण रूप से पालन भी किया गया।

शिविर की अवधि के दौरान तालुका विधिक सेवा समिति सादुलशहर के हस्तक्षेप से सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत कुल 4815 पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलवाया गया। सम्पूर्ण शिविर में सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग व पीएलवी सीमा चैहान, दिनेश शर्मा, विक्रम कुमार का महत्वपूर्ण सहयोग रहा, विभाग द्वारा आमजन को सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने एवं पात्र व्यक्तियों के आवेदन करवाने जैसे महत्वपूर्ण कार्य करने में बहुत सहयोग किया गया। पीएलवी द्वारा ग्राम पंचायतों में घर-घर जाकर लोगों को राज्य सरकार व केन्द्र सरकार द्वारा जारी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा जरूरतमंद लोगों का सहयोग कर उनके फार्म भरवाये गए। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ