Advertisement

Advertisement

अमरगढ़ पेयजल परियोजना का होगा नवीनीकरण

श्रीगंगानगर,। जनता जल योजना 4 केआरडब्ल्यू (अमरगढ़) ग्राम पंचायत करड़वाला में जल जीवन मिशन के अंतर्गत वाटरवक्र्स में विभिन्न यूनिटस के जीर्णोद्वार के कार्य का एजेन्सी को राशि रूपये 179.78 लाख का आवंटित हुआ है। कार्य पूर्ण करने की अवधि 8 माह की होगी।

योजना से जुड़े गांव 4 केआरडब्ल्यू, 3 केआरडब्ल्यू, 16 पीटीपी में डिजाईन एवं आवश्यकतानुसार वितरण प्रणाली के सुदृढ़ीकरण के लिये पाईप लाईन डाली जायेगी एवं हर घर जल संबंध जारी किया जायेगा। योजना पर पूर्व में बनी हुई चैनल की जगह नहर से स्टोरेज टैंक तक 350 एमएम डाया की एसी पे्रशर पाईप लम्बाई 4000 मीटर डाली जायेगी। येाजना पर पूर्व में निर्मित स्टोरेट टैंक क्षमता 5000 केएल की मरम्मत करवायी जायेगी एवं इसके अतिरिक्त नरेमा द्वारा पूर्व में कच्ची खुदी हुई डिग्गी क्षमता 2500 केएल को पक्का कर राॅ-वाटर भण्डारण किया जायेगा। 
योजना पर पूर्व में निर्मित पम्प हाउस को तोड़कर नया पम्प हाउस का निर्माण करवाया जायेगा। योजना पर स्थापित स्लो सैड फिल्टर की मरम्मत कर फिल्टर मीडिया के नवीनीकरण का कार्य करवाया जायेगा। योजना पर स्थापित मोटर पम्प सैट के स्थान पर नये मोटर पम्प सैट मय पैनल बोर्ड लगवाया जायेगा। वाटर वक्र्स परिसर की चारदीवारी बनवायी जायेगी। योजना पर स्थापित स्वच्छ जलाश्य (सीडब्ल्यूआर) क्षमता 100 केएल की मरम्त करवायी जायेगी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement