नो मास्क नो एंट्री
श्रीगंगानगर, । हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड श्रीगंगानगर द्वारा मंगलवार को केंद्रीय बस स्टैंड श्रीगंगानगर में पैम्फलेट वितरण कर पोस्टर चिपकाए गए। सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय श्रीगंगानगर द्वारा हिंदुस्तान स्काउट एवं गाइड को पोस्टर और पैम्फलेट उपलब्ध कराए गए।
हिंदुस्तान स्काउट गाइड की टीम शहर के अलग-अलग हिस्सों में जाकर यह कार्य कर रही है ताकि जनता को नो मास्क नो एंट्री कार्यक्रम के तहत सजग किया जा सके।सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय व हिंदुस्तान स्काउट एवं गाइड टीम द्वारा पिछले 10 दिनों से लगातार कई स्थानों पर रंगोली बनवाई जा रही है तथा जनता को जागरूक करने के लिए अलग-अलग प्रयास किए जा रहे हैं।
सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय की टीम, जिला आॅर्गेनाइजर (स्काउट) संदीप मांझू, जिला आॅर्गेनाइजर (गाइड) मीनू रानी और अन्य रोवर्स के प्रयासों से जनता को समझाया जा रहा है कि बिना मास्क घर से नहीं निकलें और राज्य सरकार की एडवाइजरी की पालना करें।
No comments:
Post a comment
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे