Advertisement

Advertisement

जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं के पोस्टर का किया विमोचन: जिला कलक्टर

 


जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक आयोजित

युवा कोरोना वायरस महामारी से लड़ने में सक्रिय भागीदारी निभाएं 
ः एडीएम प्रशासन
श्रीगंगानगर,। नेहरू युवा केन्द्र श्री गंगानगर की जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक गुरूवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर डाॅ गुंजन सोनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। एडीएम श्री डाॅ0 सोनी ने कहा कि युवाओं को निरंतर कोरोना वायरस महामारी के विरुद्ध जन जागरण आंदोलन चलाकर लोगों को जागरूक करने की अपील की। 
 समिति के सदस्य सचिव जिला युवा समन्वयक श्रीमान भूपेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि गत वित्तीय वर्ष (2019-20) में केन्द्र द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रमों कि रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। तत्पश्चात वित्तीय वर्ष 2020-21 में किए जाने वाले कार्यक्रमों एवं समनव्य किए जाने वाले विभागों से केंद्र द्वारा प्रस्तावित कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा की गई। 
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी टीना डाबी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 गिरधारी लाल मेहरड़ा, महिला बाल विकास के श्री विजय कुमार, जिला खेल कूद अधिकारी श्री सुरेन्द्र विश्नोई, आरएसएलडीसी की समन्वयक शिखा मुंजाल, भारत स्काउट से मोनिका यादव, रूट्सेटीएसामाजिक न्याय विभाग, एनसीसी से वर्षा सुईवाल, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मंजीत, अभिषेक, पवन, नीरज, राकेश आदि उपस्थित रहे। बैठक के पश्चात माननीय प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे अभियान जब तब दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं के पोस्टर का विमोचन जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा द्वारा किया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement