शिवपुर हैड पर पूजा अर्चना व गंगासिंह चैक पर होगा कार्यक्रम

 गंगश्रीगंगानगर, । जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा ने बताया कि कोविड-19 के दौरान सावधानी रखते हुए 26 अक्टूबर 2020 को गंगानगर स्थापना दिवस का आयोजन किया जायेगा। 

जिला कलक्टर श्री वर्मा ने बताया कि 26 अक्टूबर को प्रातः 8.30 बजे शिवपुर हैड पर पूजा अर्चना, हवन व सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया जायेगा तथा शिवपुर हैड पर ही वृक्षारोपण किया जायेगा। इसके पश्चात प्रातः 10 बजे महाराजा गंगासिंह चैक पर माल्यार्पण व महाराजा गंगासिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित का कार्यक्रम होगा। इसी दिन सायं 5 बजे विभिन्न स्थानों पर गठित टीमों द्वारा मास्क वितरित किए जाएंगे।
-----------

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ