Advertisement

Advertisement

वन नेशन वन राशन कार्ड योजना का प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी

बीकानेर,। भारत सरकार की वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत खाद्य सुरक्षा योजना में जिले की सभी उचित मूल्य दुकानों पर पंजीकृत समस्त राशन कार्डों में दर्ज प्रत्येक लाभार्थियों के आधार कार्ड राशन कार्ड के साथ सीड किए जाने हैं। सीड सत्यापन का कार्य बी.एल.ओ. के माध्यम से किया जायेगा। आधार सीडिंग एवं सत्यापन कार्य के लिए प्रत्येक उचित मूल्य दुकानों के साथ बी.एल.ओ.की मैपिंग की जा चुकी है।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि वन नेशन वन राशन कार्ड के लिए सीडिंग एवं सत्यापन कार्य के क्रम में प्रत्येक ब्लाॅक के लिए बी.एल.ओ. का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। इस हेतु बीएलओ को 10 रूपए प्रति राशन कार्ड के हिसाब से मानदेय दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बीकानेर शहर के वार्ड संख्या 1 से 40 तक का प्रशिक्षण 24 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे, वार्ड संख्या 41 से 80 तक 26 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे एवं बीकानेर ग्रामीण का प्रशिक्षण कार्यक्रम 24 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे पंचायत समिति सभागार, बीकानेर में आयोजित किया जाएगा।

इसी प्रकार नोखा शहर व ग्रामीण का बीएलओ. प्रशिक्षण कार्यक्रम 26 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे पंचायत समिति सभागार नोखा, श्रीडूंगरगढ़ शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के बीएलओ का प्रशिक्षण 26 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे पंचायत समिति सभागार श्रीडूंगरगढ़, कोलायत व बज्जू क्षेत्र बीएलओ का प्रशिक्षण 24 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे पंचायत समिति सभागार कोलायत में तथा पूगल व खाजूवाला क्षेत्र में प्रशिक्षण 26 अक्टूबर दोपहर 2 बजे पंचायत समिति सभागार में खाजूवाला में, छत्तरगढ़ क्षेत्र में प्रशिक्षण 26 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे तहसील सभागार छत्तरगढ़ में, पांचू क्षेत्र का बीएलओ. प्रशिक्षण 26 अक्टूबर दोपहर 2 बजे पंचायत समिति सभागार पांचू और लूणकरणसर क्षेत्र में प्रशिक्षण 26 अक्टूबर को प्रातः             11 बजे पंचायत समिति सभागार, लूणकरणसर में होगा।

जिला कलक्टर ने अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर), बीकानेर एवं समस्त उपखण्ड अधिकारीगण को निर्देशित किया है कि बी.एल.ओ. को प्रशिक्षण दिनांक एवं समय पर पंचायत समिति सभागार उपस्थित होने हेतु पाबंद करें। एसीपी (उपनिदेशक) सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग सत्येन्द्र सिंह राठौड़ को बीकानेर आधार सीडिंग एवं सत्यापन में तकनीकी सहयोग के साथ ही बी.एल.ओ. को आधार सीडिंग हेतु माबाईल एप्प की जानकारी प्रदान करने के लिए प्रत्येक प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु कार्मिकों को नियुक्त कर उसकी सूची मय मोबाईल नम्बर जिला रसद अधिकारी, बीकानेर को भेजने के निर्देश दिए है। उन्होंने समस्त विकास अधिकारी एवं तहसीलदार, छत्तरगढ़ उक्त प्रशिक्षण कार्य हेतु पंचायत समिति सभागार,तहसील सभा भवन उपलब्ध करवाये जाने एवं समस्त आवश्यक व्यवस्था किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।प्रवर्तन अधिकारी व प्रवर्तन निरीक्षक स्वयं उपस्थित रहते हुए अपने ब्लाॅक के बी.एल.ओ. को उक्त प्रशिक्षण दिलवाया जाना सुनिश्चित करेंगे।  


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement