श्रीगंगानगर,। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री महावीर प्रसाद वर्मा ने 31 अक्टूबर को सिख समाज का समागम कार्यक्रम बाबा दीपसिंह गुरूद्वारा श्रीगंगानगर में होना प्रस्तािवत है के आयोजन के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक उपखण्ड मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
आदेशानुसार उपखण्ड मजिस्ट्रेट श्री उम्मेद सिंह रत्नु को कार्यपालक मजिस्ट्रेट लगाया गया है। उन्होने कहा कि श्री रत्नू प्रस्तावित कार्यक्रम में बडी संख्या में सिंख संगतों की मौजूदगी के मध्यनजर कानून व्यवस्था बनाए रखेंगे तथा अपनी ड्यूटी के प्रति उत्तरदायित्व निभाते हुए कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को किसी सूरत में बिगडने नही देंगे एवं संबंधित पुलिस अधिकारियों से समन्वय रखते हुए आपस में सम्पर्क रखेंगे तथा वस्तु स्थिति से समय-समय पर अवगत करवाते रहेंगे।जिला पुलिस अधीक्षक कानून एवं सुरक्षा बनाए रखने के लिए आवश्यकतानुसार पुलिस जाब्ता एवं महिला पुलिस जाब्ता लगाना सुनिश्चित करेंगे। नगर परिषद फायर बिग्रेड की गाडी तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एक एम्बूलेंस मय आवश्यक दवाईयों सहित 31 अक्टूबर 2020 को प्रातः निर्धारित स्थान पर भिजवाना सुनिश्चित करेंगे।
No comments:
Post a comment
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे