गांधी जयंती के अवसर पर अहिंसा एवं शान्ति के लिए शपथ दिलवाई

 


गांधी जयंती के अवसर पर अहिंसा एवं शान्ति के लिए शपथ दिलवाई

जिला कलक्टर ने कलैक्ट्रेट में कार्मिकों को दिलवाई शपथ
श्रीगंगानगर, । जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा ने शुक्रवार 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर कलैक्ट्रेट में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को अहिंसा एवं शान्ति के लिए शपथ दिलवाई। 
जिला कलक्टर ने हम विश्व में सामंजस्य, सद्भावना, प्रेम अहिंसा, शान्ति बढाने हेतु कार्य करेंगे तथा सम्पूर्ण मानव जाति का देश, जाति, धर्म एवं धर्मालम्बी, भाषा व लिंग भेद के बिना सम्मान करेंगे। हम किसी भी परिस्थिति में हिंसा एवं असहिष्णुता को बढावा नही दें। हम सदैव बिना किसी भय एवं पूर्वाग्रह के सत्य एवं न्याय का समर्थन करेंगे। हम सभी प्रकार के हथियारों एवं हिंसक साधनों को समाप्त करने के लिए कार्य करेंगे। हम सभी भेद-भावों को हिंसा से नही अपितु बात-चीत एवं संवैधानिक प्रावधानों के अन्तर्गत सुलझाने का प्रयास करेंगे। हम यह भी प्रतिज्ञा करते है कि विश्व शान्ति स्थापना के लिए पूर्ण सामथ्र्य से हरसंभव प्रयास तथा निरन्तर संघर्ष करते रहेंगे की प्रतिज्ञा दिलवाई। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ