Ad Code

Recent Posts

सिंचाई शुल्क जमा के लिये शिविर

श्रीगंगानगर, । गंगनहर जल संसाधन दक्षिण खण्ड के सभी किसानों से अनुरोध किया गया है कि जिन किसानों का सिंचाई शुल्क बकाया है, वे संबंधित अध्यक्ष, पटवारी को आबियाना जमा करवाकर रसीद प्राप्त कर लेवें।

अधीशाषी अभियंता ने बताया कि जिन काश्तकारों का दो या दो से अधिक फसलों का आबियाना बकाया है तथा जमा नही किया है, उनकी भूमि को राजस्थान सिंचाई अधिनियम के तहत सुविधा से वंचित किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि 19 अक्टूबर को जल उपभोक्ता संगम 12 बीबी, आकांवाली, 4 सी छोटी में, 20 अक्टूबर को सीसी छोटी, मनफूलसिंहवाला व साहबसिंहवाला में, 21 अक्टूबर को चानणा, लाधुवाला व श्रीगंगानगर में शिविर लगेगा। इसके लिये कैम्प प्रभारी भी लगाये गये है। 
------------

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ