Advertisement

Advertisement

संभागीय आयुक्त पहुंचे सूरतगढ़ 18 वर्ष की आयु वाले युवाओं को मतदाता सूची में शामिल करेः- संभागीय आयुक्त

श्रीगंगानगर, । संभागीय आयुक्त एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार रोल आॅबजर्वर बीकानेर श्री भंवरलाल मेहरा गुरूवार को विधानसभा क्षेत्र सूरतगढ पहुंचकर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार किये जा रहे कार्यों का अवलोकन किया तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

श्री मेहरा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार 1 जनवरी 2021 की अर्हता के क्रम में जिन युवाओं ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है तथा जो पात्र है, उन्हें मतदाता सूची में शामिल किये जाये। उन्होंने कहा कि मतदाता सूचियों के अद्यतन कार्य में कोई भी पात्र नागरिक वंचित न रहे, इसके लिये बीएलओ सजगता के साथ अपना कार्य करें। जिन नागरिकों की मृत्यु हो गई है या कहीं अन्यत्र चले गये है, उनका नाम हटाने, वंचितों को मतदाता सूची में शामिल करने का कार्य किया जाये। शत-प्रतिशत पात्र नागरिकों को मतदाता सूची में शामिल किया जाये। विशेष योग्यजनों की अलग से सूची तैयार की जाये।
संभागीय आयुक्त श्री मेहरा ने मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के साथ-साथ बीएलओ द्वारा वंचित मतदाताओं तथा अन्य युवाओं के लिये जा रहे प्रपत्र तथा अन्य कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप पात्र युवा मतदाता सूची में शामिल होने चाहिए। इस कार्य को निर्धारित समयानुसार पूरा किया जाये। इस अवसर पर सूरतगढ़ एडीएम श्री अशोक मीणा भी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement