Advertisement

Advertisement

खाजूवाला और पूगल पंचायत समिति में मतदान मंगलवार को मतदान सुबह 7.30 बजे से सायं 5 बजे तक

जिला निर्वाचन अधिकारी और चुनाव पर्यवेक्षक ने अंतिम प्रशिक्षण का लिया जायजा

पाॅलिटेक्निक काॅलेज से मतदान दल हुए रवाना

बीकानेर। पंचायत राज आम चुनाव 2020 के तृतीय चरण का मतदान मंगलवार को होगा। जिले की खाजूवाला और पूगल पंचायत समिति में 15-15 पंचायत समिति सदस्य और 5 जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान सुबह 7.30 बजे से सायं 5 बजे तक होगा।

इस संबंध में सोमवार को मतदान दलो को अंतिम प्रशिक्षण देकर उनके गतंव्य स्थान के लिए रवाना किया। पाॅलिटेक्निक काॅलेज परिसर मे हुए मतदान दलो के अंतिम प्रशिक्षण का तृतीय चरण और चतुर्थ चरण के लिए नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक एवं संयुक्त सचिव देव स्थान विभाग अजय सिंह राठौड़ ने प्रशिक्षण व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने प्रशिक्षण स्थल पर विभिन्न चुनाव काउण्टरों का निरीक्षण किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता और जिला पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णिया ने मतदान दलों को भय रहित होकर, शान्तिणूर्ण मतदान करवाने के लिए प्रेरित किया। मेहता ने कहा कि दोनों पंचायत समितियांे में शान्तिपूर्ण मतदान के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए है। मतदान दल अधिकारी कोरोना को लेकर जारी एडवाइजरी की स्वयं पालना करते हुए मतदाताओं से इसकी पालना करवाएं। ध्यान रहे कोई भी मतदाता बिना मास्क के मतदान केन्द्र में प्रवेश ना करे। उन्होंने कहा कि मतदान दलों को मार्गदर्शन देने के लिए एरिया मजिस्ट्रेट और तकनीकी कार्मिक नियुक्त किए गए है। ईवीएम मंे अगर किसी प्रकार की तकनीकी परेशानी हो, तो तत्काल एरिया मजिस्ट्रेट को सूचना दी जाए ताकि तकनीकी कार्मिक उसे ठीक कर सके। जिला पुलिस अधीक्षक कृष्णिया ने पुलिस कार्मिकों को चैकस रहकर, कानून व्यवस्था को बनाए रखने के निर्देश दिए।

       उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए.एच.गौरी ने बताया कि मंगलवार को खाजूवाला व पूगल के 15-15 पंचायत समिति सदस्य और 5 जिला परिषद के सदस्यांे के चुनाव में  1 लाख 78 हजार 787 मतदाता मताधिकार का उपयोग करेगे। इसमें खाजूवाला के 85230 और पूगल पंचायत समिति के 93557 मतदाता शामिल है। उन्होने बताया कि दोनो पंचायत समिति मंे 254 मतदान केन्द्र बनाए गए है। इनमें 120 खाजूवाला और 134 पूगल पंचायत समिति के मतदान केन्द्र शामिल है।

       मतदान दलों के अंतिम प्रशिक्षण में नियुक्ति प्रकोष्ठ अधिकारी अजीत सिंह राजावत, नगर विकास न्यास सचिव मेघराज सिंह मीना, आयुक्त नगर निगम पंकज शर्मा,सहायक प्रभारी नियुक्त प्रकोष्ठ संकल्प शर्मा, अधीक्षण अभियन्ता यूआईटी भंवरू खां सहित अन्य अधिकारियो ने मतदान दलांे का मार्गदर्शन किया।  

चुनाव पर्यवेक्षक को की जा सकती है शिकायत- तृतीय चरण के चुनाव को लेकर, किसी को शिकायत हो तो वे चुनाव पर्यवेक्षक अजय सिंह राठौड़ के मोबाईल नम्बर 9414350377 और टेलीफोन नम्बर 0151-22211590 पर की जा सकती है। चुनाव पर्यवेक्ष सर्किट हाउस के रूम नम्बर 6 में ठहरे है। चुनाव पर्यवेक्ष को सर्किट हाउस में व्यक्तिगत सम्पर्क कर, अपनी बात कह सकते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement