श्रीगंगानगर,। राजकीय पाॅलिटेक्निक महाविधालय श्रीगंगानगर में सहशिक्षा पाॅलिटेक्निक इंजिनियरिंग पाठ्यक्रमों में वर्ष 2020-21 के लिये केन्द्रीय प्रवेश एवं सस्थान स्तर के द्वितीय चरण पश्चात महाविधालय में रिक्त रहे डिप्लोमा प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रम की सीटों एवं द्वितीय वर्ष में रिक्त रही सीटों के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है।
प्रधानाचार्य ने बताया कि द्वितीय वर्ष (पाश्र्व प्रवेश ) में प्रवेश हेतु 18 नवम्बर से 24 नवम्बर 2020 तक आवेदन पत्र संस्थान से प्रतिदिन दोपहर 12 बजे तक जमा कराने एवं उसी दिवस को ही दोपहर 1 बजे प्रवेश हेतु मूल प्रमाण पत्र एवं प्रथम किश्त शुल्क 4275 रूपये सहित व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिये उपस्थित होना होगा। इसमें मेकेनिकल में 48, इलेक्ट्रिकल में 26 एवं सिविल में 41 रिक्त सीटें है।प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिये 18 नवम्बर 2020 से 26 नवम्बर 2020 तक आवेदन पत्र संस्थान में प्रतिदिन दोपहर 12 बजे तक जमा कराने एवं उसी दिवस को ही दोपहर 1 बजे आवश्यक दस्तावेज, शुल्क सहित व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिये उपस्थित होना होगा। मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल व सिविल में 51-51 सीटें रिक्त है।
No comments:
Post a Comment
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे