श्रीगंगानगर,। संविधान दिवस के अवसर पर गुरुवार को गुजरात के स्टेच्यू आॅफ यूनिटी, केवडिया में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने संविधान दिवस उद्देशिका का वाचन किया, जिसका आॅनलाइन प्रसारण किया गया। आॅनलाइन संविधान दिवस उद्देशिका के वाचन को उत्तर पश्चिम रेलवे प्रधान कार्यालय में श्री आनन्द प्रकाश, महाप्रबन्धक उत्तर पश्चिम रेलवे सहित रेलकर्मियों ने दोहराया।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी श्री सुनील बेनीवाल के अनुसार श्री आनन्द प्रकाश, महाप्रबन्धक-उत्तर पश्चिम रेलवे व रेलकर्मियों ने संविधान दिवस के अवसर पर रेलकर्मियों को संविधान दिवस उद्देशिका ’हम भारत के लोग, भारत को एक (संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य) बनाने के लिएए तथा उसके समस्त नागरिकों को समाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्राता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और (राष्ट्र की एकता और अखंडता) सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढसंकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में तारीख 26 नवम्बरए1949 ई. से एतद्द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं’ का वाचन किया।संविधान दिवस रेलवे को सभी मण्डलों, कारखानों, यूनिट, रेलवे स्टेशनों, रेलवे स्कूलों तथा रेलवे प्रशिक्षण संस्थानों में मनाया गया तथा डिजीटल माध्यमों तथा सोशल मीडिया पर संविधान दिवस उद्देशिका तथा मौलिक कर्तव्यों को प्रदर्शित किया गया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे