Advertisement

Advertisement

नगरपालिका चुनाव संबंधी बैठक सम्पन्न


श्रीगंगानगर, । नगरपालिका आम चुनाव 2020 संबंधी बैठक मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

जिला कलक्टर श्री वर्मा ने सभी रिटर्निंग अधिकारियों, निर्वाचन कार्य के समस्त प्रकोष्ठ प्रभारियों व राजस्व अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए आठ नगरपालिकाओं करणपुर, सादुलशहर, गजसिंहपुर, पदमपुर, रायसिंहनगर, अनूपगढ़, केसरीसिंहपुर, विजयनगर में होने वाले चुनाव संबंधित दिशा निर्देश दिये। एडीएम प्रशासन डाॅ. गुंजन सोनी ने कहा कि निर्वाचन शाखा, कानून व्यवस्था, रूट चार्ट व्यवस्था, यातायात प्रकोष्ठ, भण्डार प्रकोष्ठ, ईवीएम प्रकोष्ठ, मतदान मुद्रण पत्रों, भुगतान प्रकोष्ठ, आईटी प्रकोष्ठ, सांख्यिकी परचेज, निर्वाचन व्यवस्था, आचार संहिता, आवास व्यवस्था, दिव्यांगजन संबंधित व्यवस्थाओं से संबंधित सभी प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी तय कर दिये गये हंै तथा इन सभी प्रकोष्ठों संबंधी कार्यों की तैयारियां पूर्ण रूप से कर दी गई हैं। आचार संहिता प्रकोष्ठ के कंट्रोल रूम का गठन कर दिया गया है तथा ईवीएम आवंटन के बाद ईवीएम मंगाने की व्यवस्था तथा प्रशिक्षण प्रकोष्ठ का स्थान, तारीख, समय आदि निश्चित कर कार्य प्रारम्भ कर लिया जायेगा।
जिला कलक्टर श्री वर्मा ने कहा कि इन सभी आठों नगरपालिकाओं के चुनाव में मतदान दल रवाना करने के पश्चात आवास, भोजन व बूथों पर बिजली, पानी की व्यवस्थाएं ठीक प्रकार से की जायंे तथा इसका ध्यान सभी रिटर्निंग अधिकारी रखें। आठ नगरपालिकाओं में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद होर्डिग्स, प्रचार सामग्री हटा दी गई हंै, साथ ही कंट्रोल रूम्स का गठन कर व भौतिक सत्यापन कर संवेदनशील बूथों की पहचान भी कर ली गई है।
जिला कलक्टर ने सभी एसडीएम से चर्चा करते हुए बूथ कैपचरिंग, वाॅयलेंस आदि न होने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये। सभी एसडीएम ने बताया कि उनके क्षेत्रों में बूथ कैपचरिंग, वाॅयलेंस व रिपोलिंग की संभावना नहीं है व वातावरण पूर्णतया सुरक्षित है। जिला कलक्टर ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मास्क व सेनेटाईजर की सभी बूथों पर व्यवस्था रहे व सामान्य परिस्थितियों में पहचान के लिये मास्क नही उतरवाया जायेगा (जब तक कि कोई अतिगंभीर परिस्थिति नहीं हो)। उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर यह अवश्य चेक कर लिया जाये कि खिड़कियां व ग्रिलें सही हां तथा टूटे होने की स्थिति में अभी उनकी रिपेयरिंग समय से करवा ली जाये।
जिला कलक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिये कि इन बूथों पर आवश्यक रूप से स्थाई रैम्प बनाकर दिये जाये, ताकि भविष्य में भी इनसे काम लिया जा सके। चुनाव की प्रक्रिया चलती रहती है अतः रैम्प स्थाई रूप से बने रहे तो आमजन को भी सुविधा उपलब्ध रहेगी। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार दिव्यांगजनों के लिये सभी बूथों पर रैम्प होना अतिआवश्यक है। श्रीगंगानगर जिले के जिला कलक्टर इस विषय में स्वयं संज्ञान लेते हुए सभी व्यवस्थाओं पर स्वयं निगरानी रख रहे हैं ताकि दिव्यांगजनों को मतदान के दौरान कोई परेशानी नही हो।
एडीएम प्रशासन डाॅ. गुंजन सोनी ने सभी एसडीएम को निर्देशत किया है कि वे चुनाव आयोग से आ रही सुचनाओं व प्रपत्रों का भली भांति अध्ययन करें व सभी आरओ की निगरानी में रहे व चिन्हों के आवंटीकरण के समय कोई परेशानी नहीं हो। उन्होंने सभी एसडीएम से स्थिति का जायजा लेते रहने को कहा।
कोविड-19 से बचाव संबंधी समीक्षा बैठक आयोजित
जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता में उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार तथा अन्य जिला अधिकारियों की उपस्थिति में कोविड-19 से बचाव संबंधी बैठक सम्पन्न हुई। जिला कलक्टर ने कहा कि जिले के सभी उपखण्ड अधिकारी पूर्व की भांति अपने-अपने क्षेत्र में गंभीरतापूर्वक स्थिति का आंकलन कर तुरन्त कार्यवाही करें एवं कोविड-19 से बचाव संबंधी एडवाईजरी की पूर्णतया पालना करावंे। उन्होंने कहा कि होम क्वारेंटीन में रह रहे नागरिकों से प्रोटोकाॅल व मेडिकल एडवाईजरी की पालना करवाते हुए उनके परिवार व पड़ोसियों से नियमित पूछताछ की जाये व फाॅलोअप किया जाये। होम क्वारेंटीन में रह रहे व्यक्ति के कपडे़, बर्तन अलग हो व वह परिवार के साथ नहीं बल्कि आईसोलेटिड रहे ताकि जिले में बढ़ते कोरोना के ग्राफ को तुरन्त काबू किया जा सके।
एडीएम प्रशासन डाॅ. गुंजन सोनी ने आदेशित किया कि सभी तहसीलदार पुलिस विभाग के साथ मिलकर सोशल गेदरिंग जो बिना एसडीएम की परमिशन के की जा रही हो, उन पर रोक लगाई जाये व स्वीकृति के साथ ही शादी समारोह आदि हो, इसकी पूर्णतया पालना करवाई जाये। उन्होंने कहा कि सभी तहसीलदार व एसडीएम अपने क्षेत्र के मेरिज गार्डन व होटल्स में होने वाले कार्यक्रमों का नियमित निरीक्षण करें व प्रोटोकाॅल का पालन न करने वालों पर कार्यवाही की जाये। आमजन को संदेश देते हुउ जिला कलक्टर श्री वर्मा ने कहा कि कोविड-19 एक गंभीर बीमारी है, जिसके लक्षण दिखते ही तुरन्त अपना ईलाज करवाये व पूर्ण जिम्मेदारी से आईसोलेट होकर अन्य लोगों को संक्रमित होने से बचायें। कोरोना से अन्य अंगों पर पड़ने वाले गंभीर प्रभाव को देखते हुए जिन्दगी भर दुख पाने से बेहतर है कि अभी सर्तक रहकर आमजन स्वयं व अपने परिवार को बचाये।
बैठक में एडीएम सर्तकता श्री अरविन्द जाखड़, एसडीएम श्री उम्मेद सिंह रतनू, आबकारी अधिकारी प्रतिष्ठा पिलानिया, न्यास सचिव डाॅ. हरितिमा, जिला रसद अधिकारी श्री राकेश सोनी सहित अन्य उपखण्ड अधिकारी व जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement