Advertisement

Advertisement

जिला कलक्टर देर रात कोविड केयर सेन्टर पहुंचे सफाई कर्मी के नहीं मिलने पर जताई नाराजगी

बीकानेर, । जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बुधवार देर रात्रि को पीबीएम अस्पताल के कोविट केयर सेंटर का औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं में सुधार के दिशा निर्देश पी बी एम अस्पताल प्रशासन को दिए।


 इस दौरान कोविड केयर सेंटर में सफाई कर्मचारी नहीं मिलने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की तथा एसएसबी इंचार्ज को नोटिस देने के निर्देश दिए । उन्होंने पीबीएम अधीक्षक को निर्देश दिए कि स्विफ्टवार  कितने अटेंड है व सफाई कर्मचारी, नर्सिंग स्टाफ होंगे, उनका ड्यूटी चार्ट प्रस्तुत करें।  उन्होंने सफाई कार्य में और अधिक सुधार लाने के निर्देश दिए तथा नर्सिंग कर्मचारी को काम सही तरीके से करने की चेतावनी दी।  उन्होंने स्वीपर, नर्सिंग कर्मी के अटेंडेंस इंचार्ज को देंगे तथा अधीक्षक को व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पाबंद किया । साथ ही की जाने वाली कार्रवाई की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए । इस अवसर पर अधीक्षक पी बी एम अस्पताल डॉक्टर खजोटिया, सीएमएचओ डॉक्टर बी एल मीणा, राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी गोपाल बिरदा उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement