श्रीगंगानगर,। भारत सरकार द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान वर्ष 2020-21 से संचालित किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य देश में मादक पदार्थों की उत्पादन की रोकथाम करना, साथ ही देश की आबादी के बड़े भाग को नशे की प्रवृति से बचाना है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर सर्तकता श्री अरविन्द कुमार जाखड़ ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर द्वारा प्राप्त पत्र के अनुसार नशा मुक्ति भारत अभियान का उद्देश्य एवं उत्पादन पर रोक, दूसरी नशे की प्रवृति को रोकने के लिये कदम उठाना है। यह अभियान पूरे वर्षभर जारी रहेगा। राज्य सरकार की ओर से विभिन्न अस्पतालों में नशा मुक्ति केन्द्र स्थापित किये जाने का कार्य प्रक्रियाधीन है। भारत सरकार की सहायता से स्वयं सेवी संस्थाएं नशा मुक्ति का कार्य कर रही है। इस अभियान की माॅनिटरिंग के लिये जिला स्तर पर संचालित नशा मुक्ति केन्द्रों एवं अन्य परियोजनाओं के कार्य का मूल्यांकन करेगी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे