श्रीगंगानगर। राजकीय कन्या महाविधालय श्रीगंगानगर में एमए, एमएससी, एमकाॅम पूर्वार्द्ध में आॅनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 दिसम्बर 2020 निर्धारित की गई है।
काॅलेज प्राचार्य श्रीमती मंजू गोयल ने बताया कि चैधरी बल्लूराम गोदारा राजकीय कन्या महाविधालय में एमए,एमएससी, एमकाॅम पूर्वार्द्ध में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। स्नातकोत्तर पूर्वार्द्ध में आवेदन 3 दिसम्बर से प्रारम्भ होंगे। सत्रा 2020-21 में महाविधालय में एमए गृह विज्ञान, संस्कृत व एमएससी रसायन शास्त्रा स्ववितपोषी योजना के अंतर्गत प्रवेश प्रारम्भ किये गये है। सम्पूर्ण प्रवेश के लिये डाॅक्टर प्रदीप कुमार मोदी को प्रभारी बनाया गया है। महाविधालय में एमए हिन्दी, राजनैतिक विज्ञान, सामाज शास्त्रा, अंग्रेजी, इतिहास (स्ववित्तपोषी), भूगोल, संगीत कण्ठ (स्ववित्तपोषी), अर्थशास्त्रा(स्ववित्तपोषी), और एमएससी प्राणी विज्ञान, वनस्पति विज्ञान (स्ववित्तपोषी), गणित (स्ववित्तपोषी) तथा एमकाॅम. ए.बी.एसटी. (स्ववित्तपोषी) में प्रवेश हेतु आवेदन किये जा सकते है। इच्छुक छात्राएं ई-मित्र पर भी आॅनलाईन आवेदन कर सकती है। विस्तृत जानकारी के लिये प्रवेश प्रभारी डाॅ. प्रदीप कुमार मोदी के मोबाईल नम्बर 9413307717 है तथा हैल्प डेस्क प्रभारी श्री भीम सिंह सिसोदिया के मोबाईल नम्बर 9414480679 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे