643 किसानों को 63 लाख 97 हजार की सहायता राशि जारी

 आपदा राहत

643 किसानों को 63 लाख 97 हजार की सहायता राशि जारी
श्रीगंगानगर,। जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा ने अभावग्रस्त घोषित क्षेत्र के प्रभावित किसानों को रबी 2019-20 में कृषि आदान-अनुदान दिये जाने हेतु आपदा प्रबंधन के निर्देशानुसार 643 किसानों को 63 लाख 97 हजार 367 रूपये की राशि की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।
श्री वर्मा ने बताया कि सादुलशहर तहसील क्षेत्र के 603 किसानों को 57 लाख 90 हजार 671 रूपये, अनूपगढ तहसील क्षेत्र के 39 किसानों को 600891 रूपये की राशि एवं पदमपुर तहसील के एक किसान को 5805 रूपये की राशि की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ