गांवों तक पहुंचे चिकित्सक, खाली पदों पर पर हुई 4 चिकित्सों की नियुक्ति

विधायक श्री राजकुमार गौड़ के प्रयासों से अब ग्रामीणों को गांव में ही मिलेगा बेहतर स्वास्थ्य लाभ

श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर विधानसभा के अब कई गांवों में जहां चिकित्सक नहीं थे, उन गांवों में भी चिकित्सक अपनी सेवाओं के लिए पहुंचेगें ओर ग्रामीणों को शहर में नहीं आना पड़ेगा, वहीं ऐसा सब कुछ मुमकिन हुआ विधायक श्री राजकुमार गौड़ के बेहतर प्रयासों से।
श्रीगंगानगर विधानसभा क्षेत्रा के गांव की पीएचसी नेतेवाला, पीएचसी 5 एलएल, पीएचसी महियांवाली सहित राजकीय चिकित्सालय श्रीगंगानगर में 4 चिकित्सक नियुक्त किये गये है, जो गांव में रहकर ग्रामीणों का बेहतर इलाज करेगें ओर गाम्रवासिसों को अच्छा स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। गत दिनों इन ग्रामीणों ने विधायक श्री राजकुमार गौड़ से मिलकर चिकित्सा सेवाओं को लेकर अपनी पीड़ा रखी थी ओर पीएचसी पर चिकित्सक की कमी के बारे में बताया था, जिस पर विधायक श्री गौड़ ने चिकित्सा मंत्री एवं मुख्यमंत्री से इस बारे में अवगत कराया। इसके बाद गांव की तीनों पीएचसी पर चिकित्सों की नियुक्ति कर दी गई। अब गाम्रवासियों ने राहत की सांस ली है। वहीं विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने श्रीगंगानगर विधानसभा क्षेत्रा में 4 डाॅक्टर्स (पीएचसी नेतेवाला, पीएचसी 5 एलएल, पीएचसी महियांवाली व राजकीय चिकित्सालय श्रीगंगानगर में) नियुक्त करने पर मुख्यमंत्राी श्री अशोक गहलोत व चिकित्सा मंत्राी श्री रघु शर्मा का आभार जताया एवं सभी क्षेत्रावासियों को शुभकामनाएं दी ओर बेहतर स्वास्थ लाभ की कामना की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ