Advertisement

Advertisement

हिन्दुस्तान स्काउट गाइड का मास्क वितरण अभियान लगातार जारी

श्रीगंगानगर। हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड जिला मुख्यालय श्रीगंगानगर के द्वारा बुधवार को जिला कलक्टर महावीर प्रसाद वर्मा के निर्देशानुसार हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड राजस्थान राज्य की यूनिट एसजीएन खालसा पीजी महाविद्यालय श्रीगंगानगर ने केंद्रीय बस स्टैंड, श्रीगंगानगर के मुख्य गेट पर मास्क वितरण किया गया। जिला आॅर्गेनाइजर (स्काउट) संदीप मांझू व जिला आॅर्गेनाइजर (गाइड) मीनू रानी के नेतृत्व में रोवर लीडर डा. राजकुमार मन्डोरा, केंद्रीय बस स्टैंड, पुलिस चैकी प्रभारी केशव शर्मा, सीमा, सत्यनारायण व रोवर लोकेश पारीक, देवीलाल, अशोक कुमार, सुलेन्द्र राय, मनीष कुमार, रेंजर पुजा, दर्शना कुमारी, सोनू ने इस दौरान वहाँ आने वाले यात्रियों जिनके मास्क नहीं लगे हुए थे उनको निशुल्क मास्क उपलब्ध कराएं व उनको मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया।

 जिला सचिव निर्मल जैन नागरिकों को कहा कि बिना मास्क घर से बाहर ना निकले। लोगों को कोरोना महामारी के बारे में जागरूक किया गया और इससे बचाव की अपील की गई। हिंदुस्तान स्काउट गाइड द्वारा लगातार कोरोना जागरूकता के कार्यक्रम किए जा रहे हैं जिसके तहत कोरोना जागरूकता  रंगोली, पम्पलेट वितरण, मास्क वितरण, नुक्कड़ नाटक आदि कार्यक्रम शामिल हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement