Advertisement

Advertisement

विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने मनफूलसिंहवाला में किया 64 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास

श्रीगंगानगर विधानसभा में विकास की कोई कमी नहीं आई:- विधायक श्री राजकुमार गौड़

श्रीगंगानगर। ग्राम पंचायत चक मनफूलसिंह वाला में महियांवाली-ममड़ लिंक रोड से एलएनपी माइनर 3 तक जाने वाली सड़क का शिलान्यास श्रीगंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने किया। इस दौरान गांव की 17 एलएनपी ढाणी में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विधायक श्री गौड़ को माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया गया व वर्षों से लंबित पड़ी इस सड़क के निर्माण के लिए ग्रामवासियों ने उनका आभार जताया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच भूप तालनिया की ओर से विधायक गौड़ व आमंत्रित अतिथियों का सम्मान किया गया। इस आयोजित जनसभा में गांववासियों की ओर से वाटरवक्र्स के सरकारीकरण और गांव के जीएसएस में बड़ा ट्रांसफाॅर्मर रखने की मांग भी विधायक के सामने रखी गई। विधायक श्री गौड़ ने सभा को संबोधित करते हुए अपने दो वर्ष के कार्यकाल में हुए कामों का ब्यौरा दिया और आश्वासन दिया कि जनता द्वारा बताए गए हर काम को करने के लिए वे प्रतिबद्ध हैं।
उन्होंने बताया कि 2.750 किलोमीटर की लंबी सड़क बनेगी, जिसकी 64 लाख की लागत आयेगी। इसलिये मेरा उद्देश्य हैं कि सड़क ऐसी बने जो सालों-साल तक चलें। कार्यक्रम से पूर्व विधायक राजकुमार गौड़ ने मनफूलसिंहवाला में 64 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास कर विकास कार्य की शुरूआत की। विधायक श्री गौड़ ने कहा कि किसी भी काम के लिए गांव के लोग सर्वसम्मति बनाएं, सबकी सहमति से ही हर काम हो सकता है। अंत मे उन्होंने गांववासियों ओर कार्यक्रम आयोजकों का धन्यवाद दिया।
इस मौके पर जेपी श्रीवास्तव, पदम कौशिक, पार्षद पति राजकुमार जोग, पार्षद प्रेम नायक, 9 एमएल सरपंच तरसेम सिंह, 8 एचएच सरपंच प्रतिनिधि सिमरजीत सिंह, गांव रोटांवाली सरपंच प्रतिनिधि बलजीत सिंह, मीडिया कोर्डिनेटर लक्ष्मीकांत शर्मा, कार्यक्रम में उपसरपंच रामसिंह खोखर, बनवारी शर्मा, महेंद्र सिंह खोखर, जसवीर खोखर, शिवरतन नैन, बुधराम पोटलिया, सोहनलाल सहारण, डायरेक्टर मनीष सहारण, बृजलाल भाम्भू और कृषि उपज मंडी समिति के सचिव लाजपतराय खुराना, मंडी के एईएन विनोद स्वामी उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement