मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण 8 दिसम्बर को

 नगरपालिका आम चुनाव 2020

श्रीगंगानगर,। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महावीर प्रसाद वर्मा ने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले की आठ नगरपालिकाओं में होने वाले चुनाव के दौरान मतगणना के लिये कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। श्री वर्मा ने बताया कि 8 दिसम्बर को प्रातः 9.30 बजे बल्लूराम गोदारा राजकीय कन्या महाविधालय श्रीगंगानगर में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। प्रशिक्षण का कार्य भली प्रकार से सम्पन्न करवाने के लिये विभिन्न अधिकारियों को जिम्मेदारियां दी गई है। प्रशिक्षण को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण एवं अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण के समग्र रूप से प्रभारी होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ