Advertisement

Advertisement

कोरोना के विरूद्ध जन आंदोलन को लेकर दिसम्बर माह का प्लान

श्रीगंगानगर, । जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा ने राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप कोविड-19 संक्रमण एवं बचाव को लेकर कोरोना के विरूद्ध चलाये जा रहे जन आंदोलन के संबंध में 31 दिसम्बर तक का प्लान एवं कार्यक्रम निर्धारित किये है।

जिला कलक्टर ने बताया कि 4 दिसम्बर को कचरा संग्रहण वाहनों के साथ जागरूकता रैली व मास्क वितरण, स्टिकर चिपकाने के कार्य, 5 दिसम्बर को स्काउट गाईड द्वारा रंगोली, 6 दिसम्बर को समस्त नगरनिकायों व प्रत्येक वार्ड में प्रभारी अधिकारी की टीम घर-घर जाकर मास्क वितरण व घरों पर स्टिकर चिपकाने का कार्य, 7 दिसम्बर को सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों, 8 दिसम्बर को सार्वजनिक लोक परिवहन के साधनों पर स्टिकर लगाने व मास्क वितरण का कार्य, 9 दिसम्बर को सफाई निरीक्षकों द्वारा अपने-अपने वार्ड में जागरूकता रैली व मास्क वितरण किया जायेगा।
10 दिसम्बर को जिला व उपखण्ड स्तर पर कार्मिकों द्वारा कैण्डल मार्च, 11 दिसम्बर को नगरनिकायों में खिलाड़ियों, छात्रों व धावकों की दौड़, 12 दिसम्बर को राजकीय निजी कार्यालयों में मास्क वितरण, 13 दिसम्बर को नेहरू युवा केन्द्र द्वारा रैली का आयोजन, 14 दिसम्बर को सब्जी मंडियों में बिना मास्क नागरिकों को मास्क वितरण, 15 दिसम्बर को चिकित्सकों द्वारा कैण्डल मार्च, 16 दिसम्बर को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की रैली, 17 दिसम्बर को कारागृहों में जागरूकता कार्यक्रम किया जायेगा।
18 दिसम्बर को शिक्षा विभाग द्वारा साईकिल रैली, 19 दिसम्बर को जिले के सभी मुख्य चैराहों पर मास्क वितरण व जागरूकता, 20 दिसम्बर को जिले की सभी धान मंडियों में मास्क वितरण, 21 दिसम्बर को नर्सिंग छात्रों की रैली, 22 दिसम्बर को परिवहन विभाग द्वारा आॅटो रिक्शा पर स्टिकर चस्पा, 23  दिसम्बर को जिले की सभी शिक्षण संस्थाओं में मास्क वितरण, 24 दिसम्बर को जिले के बैंकों में बिना मास्क आये नागरिकों को मास्क उपलब्ध करवाना, 25 दिसम्बर को पुलिस द्वारा जागरूता रैली निकाली जायेगी।
जिला कलक्टर ने बताया कि 26 दिसम्बर को इन्द्रा रसोई पर मास्क वितरण, 27 को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा नुक्कड़ नाटक, 28 दिसम्बर को राजकीय अम्बेडकर महाविधालय द्वारा रैली, 29 दिसम्बर को जिले के सभी पार्कों में मास्क वितरण, 30 दिसम्बर को स्कूली छात्रों की रैली तथा 31 दिसम्बर को जिले के मुख्य धार्मिक स्थलों पर आने वाले श्रृद्धालुओं को मास्क वितरण एवं जागरूकता कार्यक्रम चलाया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement