केसरीसिंहपुर में कोविड गाइडलाइन उल्लंघन पर जुर्माना वसूल किया गया
श्रीगंगानगर। उपखंड अधिकारी श्री करणपुर के निर्देशानुसार केसरीसिंहपुर के स्नो वैली रिसाॅर्ट में विवाह समारोह में कोविड-19 गाइडलाइंस की पालना नहीं होने पर उप तहसीलदार महेंद्र सिंह रतनू ने 5000 रूपये का जुर्माना किया। उनकी टीम में सुरेंद्र कुमार भूअभिलेख निरीक्षक, पुखराज मीणा एवं रोबिन खुराना पटवारी शामिल रहे।साथ ही नगर पालिका केसरीसिंहपुर के अधिशासी अधिकारी दिनेश शर्मा एवं उनकी टीम भी ने भी सहयोग दिया। इस समारोह के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का उपयोग नहीं होने पर कार्रवाई की गई। जिला कलेक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा द्वारा अभियान चलाया जाकर विवाह समारोह के दौरान कोरोना गाइडलाइंस की पालना न किए जाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश दिए गए हैं। जिले में निरंतर बढ़ते कोरोना के ग्राफ को रोकने के लिए शादी-विवाह समारोहों पर कोविड- 19 की गाइडलाइन का पालन करना बेहद आवश्यक है ताकि कोरोना का प्रसार रोका जा सके।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे