श्रमिकों को दी कोविड-19 की जानकारी

श्रमिको को किया मास्क व साबुन वितरित

श्रीगंगानगर,। आर.यू.आई.डी.पी. की सामुदायिक जागरूकता एवं सहभागिता सलाहकार इकाई द्वारा कोविड-19 के विरूद्व जन आन्दोलन के तहत सीवरेज पम्पिगं स्टेशन पर परियोजना कार्य में कार्यरत श्रमिको को कोरोना के बारे में जानकारी देते हुए लगभग 25 श्रमिको को मास्क एवं साबुन का वितरण किया गया।
कोराना जागरूकता अभियान के तहत आरयूआईडीपी के अधीक्षण अभियन्ता आशीष गुप्ता ने श्रमिको को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए कोरोना के बारे में बताया, साथ ही हमेशा मास्क का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया।
जागरूकता कार्यक्रम में सीएपीसी के सामाजिक विकास विशेषज्ञ चिरंजी लाल चन्देल ने श्रम विभाग में श्रमिको को पंजीयन करवाने हेतु आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी ई मित्र पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। मास्क वितरण कार्यक्रम में पीएमडीएससी के श्री नवल शर्मा, अमीत मित्तल एस.ओ.टी. अजय कुमार सैन ने मास्क वितरण करने में सहयोग किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ