अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर
आज दोपहर वीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री तीन दिव्यांगजनों को देंगे पुरूस्कारश्रीगंगानगर। अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर 3 दिसम्बर 2020 को दोपहर 1.30 बजे वर्चुअल कार्यक्रम के तहत माननीय मुख्यमंत्री की उपस्थिति में मनाया जायेगा। जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा एवं जिला स्तरीय अधिकारी सामाज कल्याण वीसी के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़ेंगे।
सहायक निदेशक श्री विक्रम सिंह ने बताया कि चयनित विशेष योग्यजन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिये तीन दिव्यांगजनों को श्री कुलदीप जिनागल श्रेणी चलन निशक्तता, रणजीत सिंह दृष्टि बाधित एवं गुरजंट सिंह चलन निशक्तता को राज्य स्तरीय पुरूस्कार योजना के तहत 10 हजार रूपये की राशि, प्रशस्ति पत्रा एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किये जायेंगे। सम्मानित होने वाले आवेदकों को उनके बैंक खाते में 10 हजार रूपये की राशि निदेशालय जयपुर द्वारा 3 दिसम्बर को ही जमा करवाई जायेगी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे