Advertisement

Advertisement

6 दिसम्बर को सभी मतदान केन्द्र खुले रहेंगे बीएलओ प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान केन्द्र पर रहकर आवेदन प्राप्त करेंगे

श्रीगंगानगर,। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महावीर प्रसाद वर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 के दौरान 6 दिसम्बर को जिले की 6 विधानसभाओं के सभी मतदान केन्द्र खुले रहेंगे। इस दिन प्रत्येक मतदान केन्द्र पर संबंधित बीएलओ प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक उपस्थित रहकर विभिन्न आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे।

जिला कलक्टर ने जिले के समस्त ईआरओ को निर्देश दिये है कि विशेष अभियान के तहत 6 दिसम्बर को मतदान केन्द्र पर होने वाले कार्य की जानकारी आमजन को सुलभ करवाई जाये। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रभारी स्वीप भी जिले के नागरिकों को विशेष तिथि की विभिन्न माध्यमों से जानकारी उपलब्ध करवायेंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. गुंजन सोनी ने बताया कि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी ईएलसी द्वारा प्रत्येक बूथ पर स्थानीय स्कूल एवं काॅलेज में वाॅलिंटियर नियुक्त कर एनवीएसपी पोर्टल के माध्यम से आॅनलाईन मतदाता पंजीयन की जानकारी उपलब्ध करवाई जाये। जिले के समस्त ईआरओ मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान किये गये नवाचार की रिपोर्ट मय फोटोग्राफ भिजवाना सुनिश्चित करेंगे।
----------

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement