श्रीगंगानगर, । अल्पसंख्यक मामलात विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिये अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिये स्वयं सेवी संस्थाओं, स्वैच्छिक अभिकरणों के माध्यम से अनुदानित छात्रावास के संचालन हेतु किये गये आवेदन के आधार पर श्रीगंगानगर जिले के 6 संस्थाओं के छात्रावासों के संचालन की अस्थाई स्वीकृति प्रदान की गई है।
अल्पसंख्यक मामलात जयपुर के निदेशक के अनुसार श्रीगंगानगर जिले में प्रबंध समिति श्री गुरूनानक खालसा काॅलेज में 50 बैडेड बालक छात्रावास, पब्लिक स्कूल समिति 49 सेतिया काॅलोनी श्रीगंगानगर को 40 बैडेड बालिका, मैपल शिक्षण संस्थान वार्ड नम्बर 14 पुरानी आबादी श्रीगंगानगर को 20 बैडेड बालक छात्रावास, मैपल शिक्षण संस्थान वार्ड नम्बर 14 पुरानी आबादी को 18 बैडेड बालिका छात्रावास, श्री गुरूनानक पब्लिक शिक्षा समिति अनूपगढ 88 जीबी में 13 बैडेड बालिका तथा ममता जन कल्याण समिति अनूपगढ में 50 बैडेड बालक छात्रावास की स्वीकृति प्रदान की गई है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे