ग्राम सभा, वार्ड सभा 19 दिसम्बर को

 मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कार्यक्रम

ग्राम सभा, वार्ड सभा 19 दिसम्बर को
श्रीगंगानगर, 16 दिसम्बर। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महावीर प्रसाद वर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2021 के संदर्भ में मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 19 दिसम्बर 2020 को ग्राम सभा, वार्ड सभा आयोजित कर मतदाता सूचियों से संबंधित भाग की प्रविष्टियों का पठन एवं सत्यापन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान वार्ड सभा, ग्राम सभा में पठन, पंजीकरण एवं संशोधन से संबंधित विभिन्न आवेदन पत्र प्राप्त करने का कार्य किया जायेगा तथा दावें एवं आपत्तियां प्राप्त की जायेगी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण सुनिश्चित किया जाना है। साथ ही मतदाता सूचियों को साफ-सुथरा एवं त्रुटि रहित बनाना है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ