Advertisement

Advertisement

आधार सीडिंग का काम शीघ्र पूरा करें कोई भी परिवार आधार सीडिंग से नहीं छूटे - खाद्य सचिव

 वन नेशन वन राशन कार्ड योजना 

बीकानेर/जयपुर,।  खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के शासन सचिव, श्री नवीन जैन ने सभी जिला रसद अधिकारी, प्रवर्तन अधिकारी तथा प्रवर्तन निरीक्षकों को वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के लिए आधार सीडिंग का काम शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस काम में किसी भी तरह की कोताही को विभाग द्वारा गंभीरता से लिया जाएगा और कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में कोई भी परिवार आधार सीडिंग से छूटना नहीं चाहिये।

 श्री जैन गुरुवार को वीसी के माध्यम से वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत किये जा रहे आधार सीडिंग के कार्य की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने सबसे ज्यादा पेंडेंसी वाले 15 जिलों को अगले दस दिनों में युद्ध स्तर पर काम कर कम से कम 95 प्रतिशत काम पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इन पंद्रह जिलों में अब सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक और उप निदेशक भी जिला रसद अधिकारी के साथ सहयोग करेंगे, ताकि काम में गति लाई जा सके। इसके साथ ही सांख्यिकी अधिकारी भी ब्लॉक स्तर पर काम में सहयोग देंगे।  

खाद्य सचिव ने धौलपुर में आधार सीडिंग के कार्य की गति पर प्रसन्नता व्यक्त की और अन्य जिलों को भी इसी प्रकार काम करने के लिए कहा। उन्होंने सभी जिलों के अधिकारियों से कहा कि वे स्ट्रेटेजी बना कर काम करें। जिन ब्लॉक में ज्यादा पेंडेंसी है उनका लगातार फॉलोअप कर सीडिंग का काम पूरा करवाएं और ब्लॉक्स में भी जिस डीलर के यहां ज्यादा मामले लम्बित हैं, उन पर ज्यादा फोकस करें। उन्होंने कहा कि लोगों में जागरूकता लाई जाए कि यह योजना पूरी तरह से उनके फायदे के लिए है। इसके माध्यम से एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने पर भी वे राशन कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं और दूसरे राज्य से भी सस्ती कीमत पर सरकारी राशन खरीद सकते हैं। उन्होंने कहा कि एक ही व्यक्ति एक से ज्यादा बार गलत तरीके से राशन उठाया जाना गलत है और आधार सीडिंग से इसपर रोक लगाई जा सकेगी। 

बैठक में अतिरिक्त खाद्य आयुक्त श्री सुरेश गुप्ता सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। जिलों से जिला रसद अधिकारी, प्रवर्तन अधिकारी तथा प्रवर्तन निरीक्षकों ने वीसी के माध्यम से बैठक में भाग लिया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement