Advertisement

Advertisement

चौथे चरण में पंचायत समिति लूणकरनसर में 5 दिसम्बर को मतदान

मतदान दलों को चुनाव का अंतिम प्रशिक्षण शुक्रवार को

बीकानेर। पंचायत राज आम चुनाव 2020 के चौथे चरण का चुनाव 5 दिसम्बर को होगा। इस संबंध में लूणकरनसर पंचायत समिति के जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों का चुनाव करवाने के लिए मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण में चुनाव सामग्री देकर पाॅलिटेक्निक काॅलेज से शुक्रवार को रवाना किया जायेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने बताया कि चौथे चरण में लूणकरनसर पंचायत समिति में पंचायत समिति के 21 सदस्यों और जिला परिषद के 4 सदस्यों के चुनाव के लिए 5 दिसम्बर को सुबह 7.30 बजे से 5 बजे तक वोट डाले जायेंगे। उन्होंने बताया कि मतदान करवाने लिए मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण देने के लिए पाॅलिटेक्निक काॅलेज में सुबह 8 बजे उपस्थिति देनी है। मतदान दलों को ड्यूटी आदेश उपलब्ध करा दिए गए है। उन्होंने कहा कि अंतिम प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के विरूद्ध निर्वाचन आयोगों के नियमों के तहत कार्यवाही की जायेगी।

मेहता ने बताया कि लूणकरनसर पंचायत समिति में 1 लाख 51 हजार 811 मतदाता वोट डालेंगे। इसमें 80736 पुरूष तथा 71075 महिला मतदाता शामिल है। उन्होंने बताया कि वोड डालने के लिए 202 बूथ बनाए गए है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement