राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगरमिल
किसान लेबर समय पर बुलवा ले ताकि फैक्ट्री में नो केन की स्थिति उत्पन्न न होश्रीगंगानगर,। राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगरमिल 23 एफ श्रीगंगानगर का पिराई सत्रा 2020-21 के लिये गन्ना फाईनल सर्वें एवं गन्ना अनुबंध पत्र भरे जा चुके है। जिन चकों का गन्ना सर्वे हो गया है, वे भी अपने गन्ने की मात्रा एवं गन्ना किस्म चेक करवा ले, अन्यथा गन्ने की मात्रा या किस्म गलत होने पर पूर्ण जिम्मेदारी गन्ना किसान की होगी। सभी किसान भाई अपनी लेबर समय पर बुलवा ले ताकि फैक्ट्री में नो केन की स्थिति उत्पन्न न हो।
शुगरमिल महाप्रबंधक श्रीमती प्रतिष्ठा पिलानिया ने बताया कि गन्ना मांग पर्ची की वैद्यता पांच दिन होगी तथा मोढी की मिल में जमा पर्ची मोढी का केलेण्डर समाप्त होने के आठ दिन तक ही उस पर्ची की दिनांक बदली जायेगी। उसके पश्चात मोढी की पर्ची को निरस्त कर दिया जायेगा व मोढी की गन्ना मांग पर्ची जारी नही की जायेगी। सभी किसान भाई साफ व कच्ची पोरी, खोरी रहित गन्ना मिल को सप्लाई करे।
शुगरमिल के गन्ना अधिकारी श्री रजनीश कुमार ने बताया कि सभी किसान अपने मोढी-बिजू एवं किस्म अनुसार गन्ने (89003, 0238, 7717) को भी ठीक करवा ले ताकि पिराई सत्र के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या से बचा जा सके। इस वर्ष यदि कोई किसान मोढी की पर्ची पर बिजू गन्ना लेकर पकड़े जाने पर उसका बाॅण्ड बंद कर दिया जायेगा। इसलिये 12 दिसम्बर 2020 तक बाॅण्ड मिल में आकर सही करवा सकते है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे