Advertisement

Advertisement

जिला कलक्टर ने ईमित्रा कियोस्क का किया औचक निरीक्षण

श्रीगंगानगर।(सतवीर मेहरा) जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता में संयुक्त निदेशक, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के साथ जिले के दो ईमित्रा कियोस्क्स का औचक निरीक्षण किया गया।

सर्वप्रथम कियोस्क संख्या ज्ञ099164612 , नीरज ईमित्रा वार्ड नम्बर 12 पुरानी आबादी श्रीगगांनगर का निरीक्षण किया गया। जिसमें कियोस्क पर ईमित्र की नवीन रेट-लिस्ट एवं बैनर चस्पा था। कियोस्क धारक ईमित्रा की समस्त सेवायें बिजली/पानी बिल, जनआधार कार्ड, राशन कार्ड, सीडिंग, मूल निवास जाती प्रमाण पत्र आदि समस्त सेवायें देता हुआ पाया गया। कियोस्क धारक के कियोस्क पर ईमित्रा प्लस मशीन भी स्थापित थी, जिसके उपयोग के बारे में जाना गया। कियोस्कधारक द्वारा बताया गया कि उक्त मशीन पर ईमित्रा से संबंधित विभिन्न सेवायें आम आदमी स्वयं उसका उपयोग करके ले सकता है। यह एक सेल्फ सर्विस कियोस्क है जिसका उपयोग करते हुये पानी/बिजली के बिल, पेंशन सत्यापन आदि कार्य किये जा सकते हैं। कियोस्कधारक को वन राशन वन नेशन योजना के अन्तर्गत राशन कार्ड में आधार की सीडिंग का कार्य प्राथमिकता से कर समस्त सेवाऐं निर्धारित दरों पर नागरिकों को उपलब्ध करवाने हेतु पाबंद किया गया।

    तत्पश्चात कियोस्क संख्या  ज्ञ31006838, लवीश ईमित्रा वार्ड नम्बर 19 उदाराम चैक श्रीगगांनगर का निरीक्षण किया गया। जिसमें कियोस्क पर ईमित्रा की नवीनतम रेट-लिस्ट एवं काॅ-ब्रांडेड बैनर चस्पा था। कियोस्क धारक ईमित्रा की समस्त सेवायें यथा बिजली/पानी बिल, जनआधार कार्ड, राशन कार्ड, सीडिंग, मूल निवास जाती प्रमाण पत्रा आदि समस्त सेवायें देता हुआ पाया गया। कियोस्क धारक के यहां पास में राशन डिपो भी था, जिसके उपभोक्ताओं की आधार सीडिंग का कार्य उक्त कियोस्क धारक द्वारा ही निःशुल्क किया जा रहा था। इस संबंध में कियोस्कधारक को उक्त कार्य प्राथमिकता से करने के निर्देश दिये गये। कियोस्कधारक लवीश कुमार के कियोस्क पर भी एक ईमित्रा प्लस मशीन स्थापित थी जिसका समुचित उपयोग कर, ईमित्र पर उपलब्ध समस्त सेवाएं राज्य सरकार द्वारा निर्धारत दरों पर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये गये। यह जानकारी रूचि रानी गोयल संयुक्त निदेशक (एस.ए.) सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग श्रीगंगानगर ने दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement