Advertisement

Advertisement

आधार सीडिंग में श्रीगंगानगर जिला प्रथम जिला कलेक्टर के सहयोग व निर्देशन से पाया लक्ष्य

श्रीगंगानगर। जिला कलेक्टर श्रीगंगानगर श्री महावीर प्रसाद वर्मा के सहयोग व निर्देशन से खाद्य विभाग ने आधार सीडिंग में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है व अपने लक्ष्य को समय से पूर्व हासिल करने में सफलता प्राप्त की है।

शासन सचिव, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग राजस्थान-सरकार, जयपुर द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना में जिला श्रीगंगानगर द्वारा राजस्थान में सर्वप्रथम 95 प्रतिशत राशन कार्ड आधार सीडिंग कार्य का लक्ष्य निर्धारित अंतिम दिन 20 दिसंबर 2020 से पूर्व 11 दिसंबर 2020 को ही प्राप्त किया है।
  शासन सचिव के निर्देशों की पालना में निर्धारित लक्ष्य 95 प्रतिशत को प्राप्त करने हेतु 22 नवंबर 2020 से ही वृहद स्तर पर योजना तैयार कर कार्य को आगे बढ़ाया गया। खाद्य विभाग के निर्देशो की पालना में सर्वप्रथम जिले की अधिकतम सीडिंग बकाया वाली दुकानों को सूचीबद्व कर उनकी सीडिंग पहले से पूर्ण करवाने का निर्णय लेकर कार्य पूर्ण करवाया गया। इसी क्रम में जिले के उचित मूल्य दुकानदार श्री शेरदास ग्राम पंचायत ठुकराना तहसील सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर) द्वारा बकाया 638 के लक्ष्य के विरूद्ध 614 यूनिट (96प्रतिशत) सीडिंग करवाये गये है।
प्रवर्तन अधिकारी व निरीक्षकों द्वारा फील्ड में विगत 15 दिनों के दौरान उचित मूल्य दुकानदारों के साथ दो से तीन बार समीक्षा बैठकों का आयोजन कर कार्य को पूर्ण करवाने हेतु व्यापक प्रयास किए गए हैं, इस दौरान लगातार फिल्ड विजिट में भी 4 से 5 निकटतम दुकानदारों के साथ छोटी-छोटी बैठक भी आयोजित की गई। इस दौरान बैठक में श्री शेरदास ग्राम पंचायत ठुकराना (सूरतगढ़) उचित मूल्य दुकानदार को आदर्श मानकर उनके माॅडल मुताबिक कार्य करने हेतु आदेशित किया गया।
इस दौरान उचित मूल्य दुकानदारों की सूचना के क्रम में सीडिंग से वंचित यूनिट की आधार सीडिंग व विवाहित, मृतक, पलायन यूनिट को डिलीट करने का कार्य प्रवर्तन अधिकारी व निरीक्षक से समन्वय कर कार्यालय में पद स्थापित सूचना सहायक व कंप्यूटर आॅपरेटर से सीडिंग व यूनिट डिलीट का कार्य पूर्ण करवाया गया है, कार्यालय समय के उपरांत तथा अवकाश के दिवसों में अतिरिक्त कार्य कर कार्य पूर्ण करवाया गया हैं। इसके साथ ही उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा यथासंभव उपभोक्ताओं को सूचित कर फील्ड में ई-मित्रा के माध्यम से भी सीडिंग कार्य करवाया गया हैं।
जिला रसद अधिकारी, श्रीगंगानगर, श्री राकेश सोनी  द्वारा प्रतिदिन सीडिंग संबंधी जानकारी जिला कलक्टर, श्रीगंगानगर श्री महावीर प्रसाद वर्मा को दी जा रही है, जिसके संबंध में उनके द्वारा पूर्ण अपेक्षित सहयोग व मार्गदर्शन प्रदान किया गया, जिसके उपरांत जिले द्वारा राजस्थान में 95 प्रतिशत के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने में प्रथम स्थान हासिल किया गया हैं।
जिले में राशनकार्ड आधार सीडिंग का कार्य लगातार जारी हैं, निर्धारित समयावधि में शत-प्रतिशत उपभोक्ताओं की आधार राशन सीडिंग करवाने के प्रयास जारी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement