हनुमानगढ़। परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत ब्लॉक स्तर पर हो रही प्रगति की समीक्षा के लिए गत दिवस जिला स्तर से एक वीडियो कांफ्रेंसिंग (वीसी) का आयोजन किया गया। वीसी में जिला स्तर से एसीएमएचओ डॉ. पवन कुमार, एसओ श्रीमती करीना चौधरी, संतकुमार बिश्नोई सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। वहीं, खण्ड स्तर पर समस्त बीसीएमओ, बीपीएम, सीएचसी व पीएचसी के मेडिकल ऑफिसर्स एवं ब्लॉक स्तर का स्टॉफ उपस्थित था।
एसीएमएचओ डॉ. पवन कुमार ने कहा कि योग्य दम्पतियों का सर्वे कर उन्हें अंतराल साधनों के बारे में बताया जाए। उन्होंने जिले के सभी ब्लॉकों व चिकित्सा संस्थानों की प्रगति की विस्तारपूर्वक समीक्षा करते हुए संस्थानों के संबंधित क्षेत्र में पिछड़ने के कारण पर मंथन कर उन्हें सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने ने परिवार कल्याण कार्यक्रम की जिले में वर्तमान स्थिति, कार्यक्रमों के लक्ष्यों की प्राप्ति, केसों की संख्या, एफडीएस, अंतरा इंजेक्टेबल की डोज, अंतरा राज पर अपडेट, आईयूसीडी, पीपीआईयूसीडी आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की। साथ ही कार्यक्रम के लक्ष्यों को पाने में जो भी गैप आ रहे हैं उन्हें दूर करने के प्रयासों के बारे में निर्देश दिए गए। उन्होंने निर्धारित लक्ष्यों को कोविड-19 की पालना करते हुए पूरा करने के लिए निर्देशित किया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे