जिले के युवा कलाकारों का राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने का सुनहरा अवसर

श्रीगंगानगर,। राजस्थान युवा बोर्ड, युवा मामले एवं खेल विभाग, राजस्थान सरकार, जयपुर द्वारा राज्य स्तरीय युवा महोत्सव-2021 में भाग लेने वाले इच्छुक कलाकारों के लिये जिनकी आयु 01 जनवरी 2021 तक 15 से 29 वर्ष के मध्य है का पंजीयन प्रारंभ किये गये है।

यह जानकारी प्रदान करते हुए नेहरू युवा केन्द्र, श्रीगंगानगर के जिला युवा अधिकारी एवं सदस्य सचिव जिला युवा बोर्ड, श्रीगंगानगर भूपेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि इच्छुक कलाकार राजस्थान युवा बोर्ड की बेबसाईट WWW.rajasthanyouthboard.com  या http://WWW.rajasthanyouthboard.com/registration2021.php पर अपना पंजीयन करवा सकते हैं। युवा महोत्सव 2021 से संबंधित दिशा निर्देशो , नियम शर्ते राजस्थान युवा बोर्ड की बेबसाईड पर उपलब्ध है। जिनके अनुसार इच्छुक कलाकार अपनी कला का विडियों रिकार्ड कर अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर उसका यूआरएल, लिंक पंजीयन फार्म के साथ 29 दिसम्बर की सांय 05.00 बजे तक काॅपी/शेयर/एड करे। राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में चयनित युवाओं/कलाकारों को राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2021 में भाग लेने का अवसर मिलेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ