जोधपुर डिस्काॅम संभावित विद्युत दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाएगा
11 से 23 जनवरी तक आयोजित होंगे विशेष शिविरश्रीगंगानगर, । जोधपुर विद्युत वितरण निगम जोधपुर द्वारा संभावित विद्युत दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए 11 से 23 जनवरी तक विशेष अभियान चलाया जाऐगा। इन दौरान आयोजित होने वाले विशेष शिविरों में विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों के निस्तारण के साथ ही सुरक्षा उपायों सहित कई अन्य कार्य किए जायेंगे।
विशेष शिविरो में यह होगे कार्य
प्रबंध निदेशक अविनाश सिंघवी ने बताया कि डिस्काॅम चेयरमैन के निर्देशानुसार शुरू किए जा रहे इस विशेष अभियान में न केवल विद्युत दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए अपनाएं जाने वाले सुरक्षा उपायों पर चर्चा की जाएगी बल्कि 11 जनवरी से 23 जनवरी तक 33/11 केवी सब स्टेशन तथा विद्युत उप कार्यालयों में आयोजित किए जाने वाले शिविरों में हाई रिस्क प्वाइंट, ढीले तार, झुके पोल तथा मुख्य सड़कों के ऊपर से गुजरने वालों तारों को दुरूस्त किए जाएंगे। साथ ही विद्युत बिलों में संशोधन, पीडीसी/डीसी वेरिफिकेशन तथा रिकवरी, आउट स्टेडिंग रिकवरी, केश कलेक्शन काउंटर संबंधी समस्याओं के अलावा लाॅजिकल कन्कलुजन आॅफ वीसीआर, डीएल, एनडीएस व औद्योगिक कैटेगरी के लंबित कनेक्शन, 33/11 केवी सब स्टेशन की सुरक्षा व अर्थिंग वर्क, जले हुए ट्रांसफाॅर्मर को बदलने, खराब मीटर बदलने तथा विद्युत आपूर्ति संबंधी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।
वृत्त अधींक्षण अभिंयताओं को दो दिनो में शिविरों की योजना प्रस्तुत करने के दिए निर्देश
प्रबन्ध निदेशक ने सभी वृत्तों के अधीक्षण अभियंताओं को निर्देश दिए हैं कि वे अगले दो दिनों में अपने वृतों में शिविरों के आयोजन संबंधी योजना बनाकर प्रस्तुत करें। सिंघवी ने सभी अधीक्षण अभियंताओं, अधिशाषी व सहायक अभियंताओं को निर्देश दिया कि वे प्रतिदिन एक शिविर में अपनी उपस्थिति आवश्यक रूप से दर्ज कराएगें।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे