Advertisement

स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान कुष्ठ निवारण दिवस 30 जनवरी को

Advertisement

श्रीगंगानगर, । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार कुष्ठ निवारण दिवस 30 जनवरी 2021 को स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिले की समस्त ग्राम पंचायतों पर ग्राम सभा के माध्यम से शिक्षण संस्थाओं में विधार्थियों के द्वारा सपना रोल प्ले, शिक्षण संस्थाओं में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के द्वारा कुष्ठ रोग के संबंध में फैली भ्रांतियों को दूर करने की अपील व कुष्ठ रोगी के प्रति भेदभाव न करने की प्रतिज्ञा दिलवाई जायेगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री भवानी सिंह पंवार ने सीईओ जिला परिषद, समस्त बीडीओ, सीएमएचओ, पीएमओ, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक व प्रारम्भिक तथा उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा नोडल अधिकारी लेप्रोसी को पत्र प्रेषित कर कुष्ठ निवारण दिवस की पालना करने के निर्देश दिये है।

Advertisement

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement