श्रीगंगानगर, । समाजसेवी श्री अशोक चांडक ने मंगलवार को सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय श्रीगंगानगर में लगी कोरोना जागरूकता प्रदर्शनी का अवलोकन किया। भारत स्काउट गाईड द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता संबंधी वाॅल पेन्टिंग बनाई गई। श्री चांडक ने स्काउट गाईड टीम को कोरोना काल के दौरान उनके बेहतरीन कार्य के लिये बधाई दी।
हिन्दुस्तान स्काउट गाईड ने बनाई रंगोलीहिन्दुस्तार स्काउट गाईड ने इस अवसर पर रंगोली बनाई। कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य 16 जनवरी से राजस्थान में प्रारम्भ हुआ है। श्रीगंगानगर जिले में लोगों में वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता एवं विश्वास फैलाने के लिये सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में वाॅल पेन्टिंग व रंगोली बनाकर जनता को संदेश देने का प्रयत्न किया है। इस कार्यक्रम में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की सहायक निदेशक श्रीमती ऋतु सोढ़ी, सहायक सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी श्री रामकुमार राजपुरोहित, कम्प्युटर आॅपरेटर सुश्री रिचा शर्मा, श्री ज्ञान प्रकाश, श्री भीम शर्मा, स्काउट गाईड सीओ श्रीमती मोनिका यादव, पूनम, दुर्गा, सूरज, शुभम सिंह, मोनिका रानी, शशि कुमार शर्मा सहित अन्य नागरिक उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे