Advertisement

Advertisement

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह शुरू सड़क सुरक्षा - जीवन रक्षा

श्रीगंगानगर,। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह (18 जनवरी से 17 फरवरी 2021) का शुभारम्भ (थीम: सड़क सुरक्षा - जीवन रक्षा) सड़क सुरक्षा शपथ के माध्यम से किया गया।  

जिला परिवहन अधिकारी श्री विनोद लेघा एवं सीओ सिटी श्री अरविन्द बैरड़ द्वारा एनसीसी कैडेट, हिन्दुस्तान स्काडट गाईड, एनएसएस, होमगाॅर्डस एवं उपस्थित जनसमूह को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलवाई गई एवं सडक नियमों की जानकारी देते हुए यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान किया गया। इसके उपरांत सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई। सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली को भगतसिंह चैक से जिला परिवहन अधिकारी एवं सीओ सिटी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली शहर के मुख्य मार्गों कलैक्ट्रेट रोड, गंगासिंह चैक, रेलने स्टेशन रोड, मुख्य गोल बाजार, रविन्द्र पथ से होती हुई यातायात पुलिस थाना में सम्पन्न हुई। इस जागरूकता रैली के माध्यम से सडक सुरक्षा का संदेश जन-जन तक पहुंचाया गया और सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करने हेतु प्रेरित किया गया।
उक्त कार्यक्रमों मंे सीओ सिटी, परिवहन विभाग, पुलिस विभाग, यातायात पुलिस, एनसीसी कैडेट, हिन्दुस्तान स्काडट गाईड, एनएसएस, होमगाॅर्डस समाजसेवी संस्थाओं इत्यादि विभागों द्वारा सहयोग एवं भाग लिया गया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement