आईडी दिखाकर लगवा सकते हैं वैक्सीन
- जिला अस्पताल में भी लगवा सकते हैं वैक्सीनेशनहनुमानगढ़। स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीनेशन करवाने के लिए आज अन्तिम दिन हैं। अगर किसी स्वास्थ्यकर्मियों का किसी कारण से कोविड-19 वैक्सीकरण नहीं हो पाया है, तो वे आज वैक्सीनेशन साइट पर जाकर अपना पहचान पत्र दिखाकर वैक्सीनेशन करवा सकते हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि प्रथम चरण में स्वास्थ्यकर्मियों के वैक्सीनेशन किए जा रहे हैं, जो 29 जनवरी तक लगाए जाएंगे। स्वास्थ्यकर्मी जो कोविड-19 वैक्सीनेशन नहीं करवा पाए, वे आज वैक्सीनेशन सैण्टर पर जाकर पहचान पत्र दिखाकर वैक्सीनेशन करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आज 29 जनवरी को स्वास्थ्यकर्मियों का वैक्सीनेशन चरण समाप्त हो जाएगा, इसलिए स्वास्थ्यकर्मी कोविड-19 वैक्सीनेशन अवश्य करवा लें। उन्होंने कहा कि आज अन्तिम दिन जिला अस्पताल में कोविड-19 वैक्सीनेशन करवा सकते हैं।
यहां होंगे टीकाकरण
सीओ-आईईसी मनीष शर्मा ने बताया कि आज एमजीएम जिला अस्पताल, सीएचसी डबलीराठान, सीएचसी गोलूवाला, सीएचसी पक्कासारणा, सीएचसी रामगढ़, पीएचसी अजीतपुरा, पीएचसी ब्रह्मसर, पीएचसी डाबड़ी, पीएचसी दीनगढ़ प्रथम व द्वितीय लोकेशन, पीएचसी धानसिया, पीएचसी घेउ, पीएचसी गन्धेली, पीएचसी किशनपुरा, पीएचसी कलाना, पीएचसी मक्कासर, पीएचसी लक्खूवाली, पीएचसी मिर्जेवाली मेर, पीएचसी मेघाना, पीएचसी सहजीपुरा एवं पीएचसी टोपरिया पर कोविड-19 वैक्सीनेशन किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे