Advertisement

Advertisement

जिला कलक्टर महावीर प्रसाद वर्मा के निर्देश पर रसद विभाग की कार्यवाही

श्रीगंगानगर,। जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा के निर्देशानुसार उपखंड कार्यालय सूरतगढ व जिला रसद कार्यालय श्रीगंगानगर में तहसील क्षेत्र सूरतगढ़ मे सिटी  पुलिस थाना के सामने की दुकानो पर अवैध गैस रिफिल कार्य की लगातार शिकायत प्राप्त होने के कारण 28 जनवरी 2021 गुरूवार को विशेष दल गठित किया गया। गठित दल में मुख्यालय के प्रवर्तन अधिकारी श्री सुरेश कुमार व रायसिंहनगर की प्रवर्तन निरीक्षक श्रीमति सरोज बिश्नोई द्वारा संयुक्त रूप से सूरतगढ़ शहर में, सूरतगढ़ सिटी पुलिस थाना के सामने की दुकानो पर मेन रोड पर अवैध गैस रिफिल कार्य की जांच कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की गई हैं।  

 गठित दल ने अवैध गैस रिफलिंग के तहत बबलू गैस रिपेयरिंग’ मोहनलाल पुत्र श्री श्यामलाल द्वारा घरेलू अनुदानित गैस सिलेण्डर, बजली चलित गैस रिफिल मोटर, बांसुरिया अवैध रिफिलिंग हेतु व श्याम लाईट हाउस’ श्यामलाल पुत्र श्री किशनलाल द्वारा घरेलू अनुदानित गैस सिलेण्डर, गैस रेगुलेटर, पाईप अवैध रिफिलिंग तथा इलैक्ट्रानिक कांटा गैस वजन के तहत कार्यवाही की गई।
इस अवसर पर सूरतगढ उपखण्ड कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री रजनीश को भी कार्यवाही में सहयोग हेतु साथ रखा गया तथा मौके पर जब्त की गई उक्त समस्त सामग्री को सुरक्षा की दृष्टि से श्री राजेश खेमका, मैसर्स जय बजरंग बली गैस सर्विस, सूरतगढ़ की सुपुर्दगी में नियमानुसार दिया गया हैं। इनके द्वारा किया गया अवैध गैस रिफिलिंग का कृत्य ’एलपीजी आदेश’ ’2000’ का उल्लघन पाए जाने के कारण जब्तशुदा समस्त सामग्री को आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 6ए के तहत राजसात’ करने के लिए जिला कलक्टर एवं मजिस्टेट श्रीगंगानगर के न्यायालय में इस्तागासा तैयार कर प्रवर्तन अधिकारी श्री सुरेश कुमार की ओर से पेश किया जावेगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement