जिला कलक्टर ने आमजन से की अपील जीवन अमूल्य है, जो बार-बार नहीं मिलता

32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह

भारत स्काउट गाईड द्वारा नागरिकों को किया गया जागरूक

श्रीगंगानगर,। 32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 18 जनवरी से 17 फरवरी 2021 तक चलाया जायेगा। जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा ने जनता से अपील की है कि जीवन अमूल्य है, जो बार-बार नहीं मिलता। हेलमेट सुरक्षा है अतः युवा वर्ग बिना हेलमेट सड़क पर ना चले। भारत स्काउट गाईड टीम ने सीओ मोनिका यादव के नेतृत्व में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत कोडा चैक पर लोगों को पेम्फ्लेटस बांटकर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। उन्होंने चैक पर आ जा रहे लोगों को हेलमेट पहनने के लिये पे्ररित किया। उनकी स्काउट गाईड में लड़कियों की टीम ने सड़क यातायात का पालन करने, सड़क पर मोबाईल का प्रयोग न करने व नाबालिक बच्चों को वाहन ना चलाने के लिये आमजन को जागरूक किया। स्काउट गाईड की टीम में मोनिका, दुर्गा, पूनम आदि ने आमजन को जागरूक किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ